CBSE Class 6 Hindi Grammar व्याकरण अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

CBSE Class 6 Hindi Grammar अशुद्ध वाक्यों का संशोधन Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Class 6 Hindi Grammar अशुद्ध वाक्यों का संशोधन.

CBSE Class 6 Hindi Grammar अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

वाक्य लिखते अथवा बोलते समय अकसर कई प्रकार की अशुधियाँ होती हैं। सामान्यतः ये अशुद्धियाँ उच्चारण की अशुद्धियों के कारण होती हैं।

भारत एक विविध प्रांतीय देश है। इसमें विविध प्रांतों के लोग रहते हैं, जहाँ अलग-अलग प्रकार की भावनाओं और बोलियों का प्रयोग किया जाता है, जिनका उच्चारण क्षेत्रीयता के प्रभाव के कारण अलग-अलग होता है। जैसे –
पंजाबी लोग अधिकांशतः बोलते समय स्वरयुक्त व्यंजन को स्वररहित व स्वररहित व्यंजन को स्वरयुक्त करके बोलते हैं। जैसे –
आत्मग्लानि को आतमग्लानि कहते हैं।

उत्तराखंड के लोग ‘श’ ष के लिए ‘स’ का ही प्रयोग करते हैं, बारिश को बारिसा।
बंगाली लोग किसी भी शब्द को ‘आँ’ लगाकर बोलते हैं, जैसे –
रसगुल्ला को राँसोगुल्ला, जल को जाँल आदि।
दक्षिण भारतीय लोग प्रायः लिंग संबंधी गलतियाँ करते हैं।
नीचे कुछ सामान्य अशुद्धियाँ तथा उनके शुद्ध रूप दिए जा रहे हैं। इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लाभ उठाएँ।

1. अ, आ की अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
संसारिक
सप्ताहिक
अगामी
परिवारिक
सांसारिक
साप्ताहिक
आगामी
पारिवारिक

2. इ, ई के गलत प्रयोग से होने वाली अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
परिक्षा
तिथी
दिवार
कवी
हानी
शक्ती
परीक्षा
तिथि
दीवार
कवि
हानि
शक्ति

3. ‘अ’ ‘ऊ’ की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
पुर्व
साधू
रुप
गुरू
पूर्व
साधु
रूप
गुरू

4. ऋ के स्थान पर ‘र’ की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
क्रिपा
रितु
कृपा
ऋतु

5. ए और ऐ की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
देनिक
वेसी
एनक
एसा
दैनिक
वैसा
ऐनक
ऐसा

6. ओ और औ की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
नोकरी
त्यौहार
ओरत
पड़ोस
नौकरी
त्योहार
औरत
पड़ौस

7. विसर्ग संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध शुद्ध
प्राय
अतः एव
प्रातकाल
निसंतान
प्रायः
अतएव
प्रातःकाल
नि:संतान

8. श, ष, स, के प्रयोग की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
प्रशंशा
दिनेस
भासा
नास
देस
कलस
सरबत
प्रशंसा
दिनेश
भाषा
नाश
देश
कलश
शरबत

9. अल्पप्राण और महाप्राण की अशुधियाँ

अशुद्ध शुद्ध
झूट
भूक
धोका
श्रेष्ट
घनिष्ट
अभीष्ठ
धंदा
झूठा
भूख
धोखा
श्रेष्ठ
घनिष्ठ
अभीष्ट
धंधा

सामान्य वर्तनी की अशुधियाँ

अशुद्ध वर्तनी शुद्ध वर्तनी
अकाश
दवाईयाँ
अध्यन
उन्नती
आधीन
कवी
आर्दश
प्रमान
आर्शीवाद
बारात
नही
जिग्यासा
पढता
बिमारी
पड़ौसी
वृज
पीड़ा
मात्रभूमि
पुज्य
पूर्ति
दांत
भूक
रिषि
कवियत्री
रचियता
क्योंकी
आकाश
दवाइयाँ
अध्ययन
उन्नति
अधीन
कवि
आदर्श
प्रमाण
आशीर्वाद
बरात
नहीं
जिज्ञासा
पढ़ता
बीमारी
पड़ोसी
ब्रज
पीड़ा
मातृभूमि
पूज्य
पूर्ति
दाँत
भूख
ऋषि
कवयित्री
रचयिता
क्योंकि

वाक्य संबंधी अशुधियाँ
व्याकरण के नियमों को सही ज्ञान न होने के कारण वाक्य में अनेक प्रकार की अशुद्धियाँ हो जाती हैं, जिनका ध्यान करना आवश्यक है। नीचे कुछ अशुधियाँ तथा उनके शुद्ध रूप दिए जा रहे हैं।

लिंग और वचन संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
मेरे माता जी कल जाएँगे।
यह पुस्तक मेरा है।
अपने सभी गुरु का सम्मान करो।
मेरी माता जी कले जाएँगी।
यह पुस्तक मेरी है।
अपने सभी गुरुओं का सम्मान करो।

कारक संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
रोगी को दवाई लाओ।
मैंने दिल्ली जाना है।
मेरे को पिता जी ने डाँटा।
रोगी के लिए दवाई लाओ।
मुझे दिल्ली जाना है।
मुझे पिता जी ने डाँटा।

संज्ञा सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
मैं आपकी पुस्तक नहीं ली।
रावण बहुत ज्ञानी व्यक्ति था।
तुम तुम्हारा काम करो।
सभी ने सबका काम कर लिया।
मैंने आपकी पुस्तक नहीं ली।
तुम अपना काम करो।
तुम अपना काम करो।
सबने अपना काम कर लिया।

क्रियाविशेषण संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
मुझे केवल मात्र बीस रुपए चाहिए।
वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
मुझे मात्र बीस रुपये चाहिए।
वह सारी रात पढ़ता रहा।

क्रिया संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
आप बोलो।
कृपया भोजन कर लो।
 आप बोलिए।
कृपया भोजन कर लीजिए।

अन्य सामान्य अशुद्धियाँ

अशुद्ध वाक्य  शुद्ध वाक्ये
हवा ठंडी चल रही है।
रोगी को काटकर सेब खिलाया।
सारे देश भर में बात फैल गई।
वह घर जाकर वापस लौट आया।
ठंडी हवा चल रही है।
सेब काटकर रोगी को खिलाया।
सारे देश में बात फैल गई।
वह घर जाकर लौट आया।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. रिषि का सही विकल्प चुनिए
(i) रिषी
(ii) रिशी
(iii) ऋषि
(iv) रीषि

2. ब्रह्मण का सही विकल्प चुनिए
(i) बराहमण
(ii) ब्राह्मण
(iii) ब्रामण
(iv) बराहण

3. शरीमती का सही विकल्प चुनिए
(i) श्रीमति
(ii) श्रीमती
(iii) श्रीमत
(iv) शीरीमती

4. प्रर्दर्शिनी का सही विकल्प चुनिए
(i) प्रिदर्शनी
(ii) प्रदर्शनी
(iii) प्रदर्शिनि

5. उदेश्य का सही विकल्प चुनिए
(i) उद्देश्य
(ii) उद्देष्या
(iii) उद्देस्य

6. परीबारीक का सही विकल्प चुनिए- :
(i) पारिवारिक
(ii) परीबारीक
(iii) परिवारिक

7. योस का सही विकल्प चुनिए
(i) योग
(ii) योग्य
(iii) योग्या

8. शुद्ध वाक्य के विकल्प को चुनिए
(i) अपने को घर जाना है।
(ii) मुझे घर जाना है।
(iii) मैं घर जाना है।
(iv) हमारे को घर जाना है।

9. शुद्ध वाक्य के विकल्प को चुनिए
(i) सेब को काटकर नेहा को खिलाओ
(ii) नेहा का काटकर खिलाओ सेब
(iii) सेब को नेहा को काटकर खिलाओ
(iv) नेहा को सेब काटकर खिलाओ

10. शुद्ध वाक्य के विकल्प को चुनिए
(i) उनको आज आ जाना चाहिए।
(ii) उन्हें आज आ जाना चाहिए।
(iii) आज उन्हें आ जाना चाहिए।

उत्तर-
1. (iii)
2. (iii)
3. (iii)
4. (ii)
5. (i)
6. (i)
7. (i)
8. (ii)
9. (iii)
10. (iii)

We hope the given CBSE Class 6 Hindi Grammar अशुद्ध वाक्यों का संशोधन will help you. If you have any query regarding CBSE Class 6 Hindi Grammar अशुद्ध वाक्यों का संशोधन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.