NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 23 सात पूँछ का चूहा are part of NCERT Solutions for Class 1 Hindi. Here we have given NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 23 सात पूँछ का चूहा

Board CBSE
Textbook NCERT
Class Class 1
Subject Hindi
Chapter Chapter 23
Chapter Name सात पूँछ का चूहा
Number of Questions 6
Category NCERT Solutions

NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 23 सात पूँछ का चूहा

कहानी का सारांश

एक चूहा था। उसके सात पूँछे थीं। सब उसे सात पूँछोंवाला चूहा कहकर चिढ़ाते थे। तंग आकर चूहे ने नाई से अपनी एक पूँछ कटवा ली। अब उसके पास केवल छह पूँछे बची। अगले दिन चूहा जैसे ही बाहर निकला तो फिर उसे सब मिलकर चिढ़ाने लगे-छह पूंछ का चूहा, छह पूंछ का चूहा।

तंग आकर चूहा पुनः नाई के पास पहुँचा और उसने एक-एक करके अपनी सारी पूँछे कटवा दीं। अब चूहे की एक भी पूँछ नहीं बची। लेकिन फिर भी सब चूहे को चिढ़ाते-बिना पूँछ का चूहा, बिना पूँछ का चूहा।

शब्दार्थ: नाई-वह व्यक्ति जो लोगों के बाल काटता है।

प्रश्न-अभ्यास
(पाठ्यपुस्तक से)

क्या होता अगर?

चूहे ने बेकार ही सातों पूँछे कटवा लीं। सोचो तो, सात पूँछों से वह कितना सारा काम कर लेता। बताओ ये क्या-क्या कर पाते अगर –

प्रश्न 1.
हाथी के पास चार सँड़ होती तो…
उत्तर :
अगर हाथी के पास चार सँड होती तो वह एक साथ कई काम करता। अपनी एक सूँड़ की सहायता से वह अपनी लिए भोजन प्राप्त करता दूसरी सूँड़ की सहायता से वह पानी पीता; तीसरी सँड़ की सहायता से वह स्नान करता तथा चौथी सूड की सहायता से वह अपने को परेशान करनेवाले छोटे-छोटे जानवरों को भगाता।

प्रश्न 2.
बंदर के तीन पूँछ होती तो…
उत्तर :
अगर बंदर के तीन पूँछ होती तो वह एक पूँछ की सहायता से टहनियों पर लटकता, दूसरी पूँछ की सहायता से अपने को तंग करनेवाले छोटे-छोटे जानवरों को दूर भगाता और तीसरी पूँछ की सहायता से अपने दोस्तों के संग खेलता।

प्रश्न 3.
ऊँट की गर्दन खूब-खूब लंबी होती तो…
उत्तर :
अगर ऊँट की गर्दन खूब-खूब लंबी होती तो वह काफी ऊँचे-ऊँचे वृक्षों के फल, पत्तियाँ आदि तोड़ लेता तथा दूर से ही खतरों को देखकर अपने दोस्तों को सावधान कर देता।

प्रश्न 4.
दूसरों की बातों में न आकर चूहा अपने दिमाग से काम लेता तो…
उत्तर :
वह कभी अपनी पूँछों को न कटवाता।

बिना पूँछ के, अब क्या होगा?

प्रश्न 5.
रंग-बिरंगे कागज़ के टुकड़े करके चूहे के चित्र में चिपकाओ।
उत्तर :
विद्यार्थी स्वयं करें।

प्रश्न 6.
चूहा बिना पूँछ के क्या नहीं कर पाएगा?
उत्तर :
चूहा बिना पूँछ के रह तो जाएगा, किंतु उसे पूँछ के बिना काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी दीवार, रस्सी, टहनी आदि पर चढ़ते समय वह अपनी पूँछ से शरीर का संतुलन बनाता है। पूँछ के बिना वह किसी भी चीज़ पर नहीं चढ़ पाएगा और गिर जाएगा।

We hope the NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 23 सात पूँछ का चूहा will help you. If you have any query regarding NCERT Solutions for Class 1 Hindi Chapter 23 सात पूँछ का चूहा, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.